ओपिनियन पोल : बंगाल में ममता, असम में बीजेपी, तमिलनाडु में कांग्रेस, केरल में लेफ्ट और पुडुचेरी में बीजेपी जीत सकती है

न्यूज़ डेस्क

पूर्वोत्तर राज्य असम में बीजेपी सरकार में वापस लौट सकती है. वहीं तमिलनाडु में कांग्रेस को खुशखबरी मिलने की उम्मीद है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक केरल में लेफ्ट का किला बच सकता है. असम में बीजेपी को 68 से 76 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 43 से 51 सीटें हासिल हो सकती हैं. अन्य दलों के खाते में 5 से 10 सीटें जा सकती हैं. तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को 154 से 162 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन को 58 से 66 सीटें मिल सकती हैं. एलडीएफ के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं.

केरल में वामपंथी दलों की सत्ता में वापसी हो सकती है. वामपंथी दलों के गठबंधन के सत्ता में वापसी में लौटने की उम्मीद की गई है. तटीय राज्य में एलडीएफ तो 83 से 91 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस गठबंधन यूडीएफ को 47 से 55 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 0 से 2 सीटें ही मिल सकती हैं। पश्चिम बंगाल, असम समेत 5 राज्यों के लिए चुनाव का बिगुल बज चुका है. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने हैं, जबकि असम में तीन राउंड में मतदान होने वाला है.

तमिलनाडु केरल और पुडुचेरी में एक ही राउंड में 6 अप्रैल को मतदान होना है. 2 मई को सभी 5 राज्यों के चुनाव नतीजों का एक साथ ही ऐलान होगा. पश्चिम बंगाल में यह चुनाव टीएमसी के लिए बेहद अहम है. दो बार से सत्ता में कायम ममता बनर्जी को इस बार बीजेपी से कड़ी चुनौती मिल रही है. वहीं असम में बीजेपी पूर्ण बहुमत से बनी अपनी पहली सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए मैदान में उतरेगी.

बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे राउंड की वोटिंग होनी है. 6 अप्रैल को तीसरे राउंड की वोटिंग होगी. चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को होनी है. 17 अप्रैल को 5वें चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में छठे राउंड की वोटिंग होगी. सातवें राउंड का मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा. इसके अलावा असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा। तीसर चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. 2 मई को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे.

ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र में बीजेपी को निराशा मिल सकती है. पश्चिम बंगाल में ग्रेटर कोलकाता रीजन की 35 सीटों में टीएमसी को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस-लेफ्ट को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. उत्तर बंगाल के क्षेत्र की 56 सीटों में 21 से 25 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं. इसके अलावा टीएमसी को यहां 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के खाते में 13 से 15 सीटें मिल सकती हैं.

तमिलनाडु में कांग्रेस को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को 154 से 162 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन को 58 से 66 सीटें मिल सकती हैं. एलडीएफ के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं.

पुडुचेरी में फतह हासिल जीत सकती है बीजेपी

ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को पुडुचेरी में 17 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 8 से 12 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से 3 सीट जा सकती हैं. पुडुचेरी में 46 फीसदी वोट के साथ बीजेपी सत्ता में आ सकती है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.

केरल में लेफ्ट पार्टी का किला बचा रहने का अनुमान

ओपिनियन पोल में केरल में वामपंथी दलों के गठबंधन के सत्ता में वापसी में लौटने की भविष्यवाणी की गई है. तटीय राज्य में एलडीएफ तो 83 से 91 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस गठबंधन यूडीएफ को 47 से 55 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 0 से 2 सीटें ही मिल सकती हैं.

ओपिनियन पोल: असम में पूर्ण बहुमत से बीजेपी लौटेगी. पोल के मुताबिक असम में बीजेपी को 68 से 76 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 43 से 51 सीटें हासिल हो सकती हैं. अन्य दलों के खाते में 5 से 10 सीटें जा सकती हैं.

ममता बनर्जी की सत्ता को बीजेपी से मिल रही चुनौती। पश्चिम बंगाल में 2011 से ही ममता बनर्जी सत्ता पर काबिज हैं. इस बार उन्हें बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है. वामपंथी दलों के तीन दशकों से ज्यादा लंबे दौर को खत्म कर ममता बनर्जी सत्ता में आई थीं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *