लालू के ऑफर को नीतीश ने ठुकराया, बोले NDA के साथ ही रहेंगे

Nitish rejected Lalu's offer, said he will remain with NDA

सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. वह एनडीए में ही रहेंगे. दूसरे गठबंधन से मिल रहे ऑफर (लालू यादव का ऑफर) को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.

पटना : ठण्ड के मौसम में बिहार का सियासी माहौल गर्म है. BPSC पीटी परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थिंयों के समर्थन में प्रशांत किशोर पटना में धरना पर बैठे है. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी भी इन अभ्यर्थिंयों के साथ हैं. सभी नीतीश सरकार को टारगेट कर रहे हैं. इधर नीतीश कुमार अपने वोटरों के मिजाज भांपने राज्य भर में प्रगति यात्रा पर है. आज सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे और इंडी गठबंधन में शामिल होने के ऑफर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम ने मीडिया से कहा कि वे किसी भी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाएंगे. वह NDA के साथ ही रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. वह एनडीए में ही रहेंगे. दूसरे गठबंधन से मिल रहे ऑफर (लालू यादव का ऑफर) को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.

इधर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए 51 सदस्यीय सत्याग्रह समिति का गठन किया गया है. यह समिति बीपीएससी अभ्यर्थी सहित सभी परीक्षाओं और छात्र-युवा की मांगों को उचित मंच पर रखेंगे. इसकी घोषणा जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर प्रेस कांफ्रेंस में की है. प्रशांत किशोर के कहा कि तमाम राजनीतिक पार्टी से ये अपील करता हूं कि चाहे वो तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों, भाजपा के नेता हों, वाम दलों के नेता हों या कोई और नेता, वे हमारे साथ आएं. प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक्स और विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट ही नहीं करें. यहां आकर बिहार के युवाओं की लड़ाई का नेतृत्व करें.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *