नीतीश कुमार ने बिहार में राजनीति के विमर्श को बदल दिया-राजीव रंजन प्रसाद

nitish kumar

पटना / उमेश नारायण मिश्रा

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में राजनीति के विमर्श को पूरी तरह से बदल दिया। जहां 1990 से 2005 तक बिहार सामूहिक नरसंहारों,जातीय संघर्ष,ज़बरदस्त पिछड़ेपन एवं कुख्यात बाहुबलियों के दुर्दांत कारनामों की वजह से जाना जाता था,वहाँ 2005 में जब श्री नीतीश कुमार को बिहार की कमान जनता ने सौंपी ,उसके बाद राज्य में विमर्श के बिंदु बदलने लगे।सुशासन,चमचमाती सड़कों,कमजोर वर्गों विशेषकर महिलाओं,अत्यंत पिछड़े वर्गों,दलितों महादलितों के सशक्तिकरण,विशेष राज्य दर्जा या विशेष पैकेज,शिक्षाएवं स्वास्थ्य जैसे मुद्दे चर्चा में शामिल होने लगे।

श्री प्रसाद ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में बिजली,पीने का पानी,हर घर में शौचालयों ने जनता जीवन स्तर सुधारना आरंभ कर दिया।ग्रामीण सड़कों,पुल पुलियों,सेतुओं एवं महासेतुओं ,फ़्लाइओवर्स,स्टेट हाईवेज़,नेशनल हाईवेज,इंजीनियरिंग,मेडिकल कॉलेज,पॉलीटेक्निक,नर्सिंग ,पैरामेडिकल संस्थान ,जीविका एवं अन्य तकनीकी संस्थानों की स्थापना के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास की पृष्ठभूमि तैयार कर दी । श्री प्रसाद ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व में 2025 तक 12 लाख नौकरियों का लक्ष्य जिसमें 7लाख 16हज़ार नौकरियाँ दी जा चुकी हैं वहीं 24 लाख रोज़गार दिए जा चुके हैं,2025 तक 34 लाख रोज़गार का लक्ष्य भी बिहार हासिल करेगा।वहीं देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने बिहार में एक लाख करोड़ से ज़्यादा राशि के निवेश प्रस्ताव के साथ आगे आये हैं,जिसमें कई उद्योग लगने लगे हैं,सीमेंट,इथेनॉल ,खाद्य प्रसंस्करण समेत अनेक उद्यम इसमें शामिल हैं,जो रोज़गार के अवसर सृजित करेंगे,यह विकास जीएसडीपी की 14.47फ़ीसदी की वृद्धि दर के रूप में देखा जा सकता है।वहीं ज़्यादातर वर्षों में यह ग्रोथ रेट दो अंकों में रहा है।
इन्हीं शानदार उपलब्धियों के साथ हम 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएँगे और एक बार फिर पुराने सभी कीर्तिमानों को तोड़ते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत 220 से ज़्यादा सीटें जीतकर सरकार बनायेंगे।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *