न्यूज डेस्क
केंद्रीय जांच एजेंसी ने आज सवेरे केरल और पश्चिम बंगाल में एक बड़ी छापेमारी को अंजाम देते हुए 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में ये छापेमारी की गई है. एनआईए के अधिकारी के मुताबिक इनमें कई संदिग्ध आतंकी संगठन अल-कायदा साथ जुड़े हुए थे. इस मामले में विस्तार से जांच-पड़ताल करने के बाद एक सर्च ऑपरेशन को अंजाम देते हुए उन 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आतंकियों का संबंध सीधे तौर पर पाकिस्तान जुड़ा था. ये लोग पाकिस्तान के कुछ आतंकियों के साथ सीधे तौर पर संपर्क में थे.
एनआईए के मुताबिक ये लोग भारत के अंदर एक बड़े आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए प्लान कर रहे थे. लेकिन उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में से 6 पश्चिम बंगाल से हैं, जबकि 3 आरोपियों को केरल से गिरफ्तार किया गया है.