News Alert Today : 6 February 2022
पीएम मोदी आज यूपी के 3 जिलों (मथुरा, आगरा, बुलंदशहर) को कवर करते हुए वर्चुअल चुनाव प्रचार करेंगे (दोपहर 1:30 बजे). गोवा में 20 स्थानों पर पीएम मोदी का वर्चुअल चुनाव प्रचार में संबोधन करेंगे (शाम 5:30 बजे).
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रदेश भाजपा पार्टी कार्यालय, भुवनेश्वर में प्रेस मीटिंग करेंगे (दोपहर 12 बजे)
बिहार : बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पटना में बैठक होगी. रात्रि 12 बजे से रात के कर्फ्यू, खुले सिनेमा हॉल, पार्क, चिड़ियाघर और मॉल को हटाने का निर्णय लिया जा सकता है.
श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस का 6 से 8 फरवरी के बीच भारत आने का कार्यक्रम हैं वह अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
बजट 2022: बीजेपी सांसद आज पूरे देश में अपने निर्वाचन क्षेत्र में बजट की खूबियों को समझाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे (5-6 फरवरी)
निर्मला सीतारमण और एसोचैम- केंद्रीय बजट 2022-23 पर वर्चुअल इंटरएक्टिव सत्र को संबोधित करेंगी (दोपहर 4:30 से शाम 5:30 बजे)
खेल अलर्ट:
भारत बनाम पश्चिम भारत पहला वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा (दोपहर 1.30 बजे (IST) से).
एएफसी महिला एशियाई कप: चीन बनाम दक्षिण नवी मुंबई में होगा (शाम 4.30 बजे से).
चुनाव अलर्ट:
यूपी पोल: अमित शाह लखनऊ में बीजेपी का घोषणापत्र लॉन्च करेंगे. योगी, अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान यहां बजे उपस्थित रहेंगे सुबह (10.15 बजे).
अमित शाह दोपहर 1.30 बजे बागपत, गजरौला (अमरोहा) में रैली को संबोधित करेंगे (दोपहर 3.30 बजे).
यूपी चुनाव: जेपी नड्डा मथुरा, आगरा, बुलंदशहर और अमरोहा की जनता को संबोधित करेंगे (दोपहर 1.30 बजे)
यूपी चुनाव: बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी होने की संभावना (सुबह 10:30 बजे).
यूपी चुनाव: राजनाथ सिंह हमीरपुर, रथ और महोबा विधानसभा में चुनवी रैली को संबोधित करेंगे (सुबह 11 बजे से).
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की चुनावी रैली करहल, मानपुरी में होगी (सुबह 11 बजे से).
यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी सहारनपुर के 3 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे (सुबह 10 बजे से).
पंजाब चुनाव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के सीएम उम्मीदवार की घोषणा करेंगे, लुधियाना में वर्चुअल रैली करेंगे (दोपहर 2 बजे).
पंजाब चुनाव : पूर्व डीजीपी पीएस गिल चंडीगढ़ में बीजेपी पंजाब कार्यालय में पीसी को संबोधित करेंगे (दोपहर 12.00 बजे).
उत्तराखंड चुनाव: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी घोषणापत्र की घोषणा कर सकती है.
उत्तराखंड चुनाव: अरविंद केजरीवाल पार्टी के प्रचार के लिए 6 फरवरी से उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे.