News Alert Today : 28 June 2022, मंगलवार: जानिए क्या रहेगी आज की प्रमुख ख़बरें
1. पीएम मोदी का अबू धाबी में पहुचेंगे (शाम 5 बजे). पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे (स्थानीय समय 1545 बजे).
2. महाराष्ट्र: प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी मुंबई ने संजय राउत को तलब किया (सुबह 11 बजे). शिवसेना की युवा शाखा की बैठक मुंबई के शिवसेना भवन में होगी, बैठक में शामिल होंगे आदित्य ठाकरे (दोपहर 2 बजे).
3. गुजरात : गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में किसान बैंक की 70वीं आम बैठक में शामिल होंगे (सुबह 11 बजे).
4. तेलंगाना इंटरमीडिएट परिणाम-2022: जारी किया जाएगा (सुबह 11 बजे).
5. कर्नाटक : पशुपालन और डेयरी विभाग (DAHD) बेंगलुरु में वन हेल्थ पायलट लॉन्च करेगा.
6. पीएनबी घोटाला मामला: नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अपील ब्रिटेन के उच्च न्यायालय, लंदन में होगी सुनवाई
7. झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बसंत सोरेन के छोटे भाई के लाभ के पद के मामले में सुबह 10 बजे सुनवाई करेगा चुनाव आयोग
8. मध्य प्रदेश: शहरी निकाय चुनाव: सीएम शिवराज चौहान बुरहानपुर, खंडवा और इंदौर में रोड शो और चुनावी सभा करेंगे (शाम 4 बजे).
9. लगभग 3000 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था अमरनाथ तीर्थ के लिए रवाना होगा.
*अलर्ट*: दिल्ली,
10. दिल्ली : एलजी वी.के. सक्सेना राज भवन में माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाएंगे (सुबह 10 बजे).
11. तेलंगाना: न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां राजभवन, हैदराबाद में तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगी(सुबह 10 बजे).
12. भारत बनाम आयरलैंड – टी20: मैच मैलाहाइड (आयरलैंड) में खेला जाएगा (रात 9 बजे).
13. शतरंज ओलंपियाड मशाल रैली अयोध्या और गोरखपुर पहुंचेगी (दोपहर 2 बजे).