News Alert Today : 27 September 2021: जानिए क्या रहेगी आज की प्रमुख ख़बरें

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद शुरू. सुबह 6 बजे से शुरू हुए बंद शाम 4 बजे तक चलेगा.

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लॉन्च करेंगे. एनडीएचएम की राष्ट्रव्यापी शुरूआत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ के साथ ही की जा रही है. फिलहाल इस योजना को छह केंद्र शासित प्रदेशों में प्रारंभिक चरण में लागू किया जा रहा है.

गुजरात : भुज से भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ विधायक नीमाबेन आचार्य गुजरात विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बन सकती हैं. वे चार बार विधानसभा की सदस्य रह चुकी हैं. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कांग्रेस भी उन्हें अपना समर्थन देने को तैयार है जिससे नीमाबेन का स्पीकर बनना तय माना जा रहा है. आज 27 और 28 सितंबर को विधानसभा के मानसून सत्र में आचार्य के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है.

प्रियंका गांधी आज से एक बार फिर से अपने 5 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रही हैं.

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी की मौत का मामला: सीबीआई जेल में बंद आरोपी आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से तीसरे दिन भी पूछताछ करेगी.

गोवा के पूर्व सीएम लुइज़िन्हो फलेरियो के आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी में शामिल होने का एलान करने वाले हैं. टीएमसी संभावित सीएम फेस मान रही है.

J-K: आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे.

पटना में बिहार के सीएम नीतीश का जनता दरबार लगाएंगे (सुबह 11 बजे).

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को ED का समन, आज कोर्ट में होना है पेश.

आईपीएल में आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा मैच.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *