News Alert Today : 16 September 2021: जानिए क्या रहेगी आज की प्रमुख ख़बरें
गुजरात में आज दोपहर डेढ़ बजे भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है. सभी पुराने मंत्रियों को हटाया जाएगा और 27 नए विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. तीन महिला विधायकों- संगीता पाटिल, मनीषा वकील और निमाबेन आचार्य को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा है.
पीएम मोदी कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू, दिल्ली में रक्षा कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे (सुबह 11 बजे).
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी 16-17 सितंबर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
लखनऊ में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. जीएसटी कौंसिल की कल 17 सितम्बर को लखनऊ में बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है.
कोविड-19 अपडेट पर दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग होगी (4 बजे).
राष्ट्रपति कोविंद 16-19 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. कल हिमाचल विधान सभा को संबधित करेंगे.
दुशांबे में आज से SCO शिखर सम्मेलन में तालिबान पर चर्चा होगी, इसका प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर भारत का करेंगे. ताजिकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक दुशांबे में आयोजित हो रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ बैठकों के लिए दुशांबे जाएंगे. एससीओ की बैठक में तालिबान, अफगान संकट, इसके आंतरिक और बाहरी असर पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2021 को एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 21वीं बैठक के पूर्ण सत्र को वर्चुअली संबोधित करेंगे.
देश के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना टीका दिलवाने में मदद करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई.
लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ रेप केस: प्रिंस की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. सांसद प्रिंस राज पर दिल्ली में दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. दिल्ली स्थित कनाट प्लेस थाने में एक युवती की शिकायत पर दर्ज इस मामले में प्रिंस ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है.
राज कुंद्रा मामला : मुंबई सत्र अदालत में राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं.