#News Alert : सोमवार 23 अगस्त, 2021 की प्रमुख खबरें
1. जातीय जनगणना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 11 पार्टियों का डेलिगेशन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा (सुबह 11 बजे).
2. आई-टी पोर्टल नेटवर्क काम नहीं करने का मामला : वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को ‘समन’ जारी करके अपना जबाब देने को कहा है.
3. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 23 से 29 अगस्त तक चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘आइकॉनिक वीक’ की शुरुआत करेंगे.
4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) का शुभारंभ करेंगी.
5. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के नरौरा घाट पर आज शाम में होगा. अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और शिवराज चौहान समेत भाजपा के कई नेता अंतिम यात्रा में शामिल होंगे.
6. दिल्ली के कनॉट प्लेस के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर देश के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे.
7. दिल्ली और गाजियाबाद (गाजीपुर, NH-24) को जोड़ने वाली सड़क से किसानों के विरोध प्रदर्शन को हटाने की याचिका पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
8. राजस्थान : मनी लॉन्ड्रिंग केसः रॉबर्ट वाड्रा मामले में ED का पक्ष अभी पूरा नहीं हुआ है, आज फिर राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
9. तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान मूल के लोग आज दिल्ली में UNHCR वसंत विहार कार्यालय के पास प्रदर्शन करेंगे (सुबह 11 बजे).
10. देहरादून : विधानसभा सत्र की आज से शुरुआत होगी.
11. ओडिशा : पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी आज से एंट्री.
12. महाराष्ट्र : दही हांडी कॉर्डिनेशन कमेटी के साथ सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक होगी.