पटना : बिहार में चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति की गई है. सीएम नीतीश कुमार से सलाह लेने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यह नियुक्ति की है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति की है.
इनमें मुंगेर, पूर्णिया, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं. इसी को लेकर आज सुबह सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे और राज्यपाल से मिले थे. सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार कि सहमति मिलने के बाद इन नामों का एलान कर दिया गया है.
इंद्रजीत सिंह बिहार वेटरिनरी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, संजय कुमार मुंगेर यूनिवर्सिटी मुंगेर के वाइस चांसलर, रविंद्र कुमार वाइस चांसलर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी और विवेकानंद सिंह वाइस कैंसल पूर्णिया यूनिवर्सिटी बनाए गए है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर और बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर) के पूर्व प्रो-वीसी को वीसी नियुक्त किया गया है. अगस्त में कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पूर्व वीसी केसी सिन्हा प्रो-वीसी के प्रभार में थे. इन नियुक्तियां कि अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यह सभी अगस्त, 2004 से अतिरिक्त प्रभार में थे.
