बिहार में बनी नई सरकार, नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी दूसरी बार बने डिप्टी सीएम

New Nitish - Tejaswi Cabinet in bihar

पटना – उमेश नारायण मिश्र

बिहार में बनी नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि तेजस्वी दूसरी बार डिप्टी सीएम बने. नीतीश कुमार ने एक बार फिर सबको बता दिया कि बिहार की राजनीति में उनसे बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं है. 2015 में राजद से और 2020 के विधानसभा में भाजपा से कम सीट मिलने के बावजूद दोनों ही पार्टियों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और अब 2022 में एक बार फिर से महागठबंधन के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. नीतीश कुमार के साथ साथ तेजस्वी यादव ने भी बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है. राज्यपाल फागु चौहान ने दोनों को राजभवन में शपथ दिलाई. अब जल्द ही मंत्रीमंडल का विस्तार होगा, जिसमें दोनों दलों और सहयोगियों के मंत्री बनेंगे, जबकि लेफ्ट बाहर से समर्थन करेगी.

राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव सहित कई नेता मौजूद रहे. शपथग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने पांव छूकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया. नीतीश कुमार ने शपथ लेने के बाद कहा की मैं चुनाव के बाद सीएम नहीं बनना चाहता था. बीजेपी के साथ जाने से हमें नुकसान हुआ और पिछले दो महीने से हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे थे. वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार में नौजवानों के लिए काम करने आए हैं. राबड़ी देवी ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार और देश की जनता के लिए यह बहुत अच्छा हुआ है. बिहार की जनता बहुत खुश है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *