बिहार निवासी IPS अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल CBI के नए डायरेक्टर बने

वरिष्ठ संवाददाता

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आज देर रात अपना नया डायरेक्टर मिल गया है. आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है. उनका कार्यकाल दो साल का होगा.

सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त किए गए जायसवाल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और वह पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नये निदेशक के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा और केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव वी. एस. के. कौमुदी के नाम की सूची तैयार की थी. इस फैसले के बाद मंगलवार को जायसवाल को इस पर की जिम्मेदारी दी गई है.

मूल रूप से बिहार के रहने वाले जायसवाल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और वह पूर्व में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर रहे हैं. वर्तमान में वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *