लेखक – डॉ धनंजय गिरि
यह पुस्तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के जीवन प्रसंगों और विचारों पर आधारित है. इस पुस्तक में लेखक डॉ. धनंजय गिरी ने आज की पीढ़ी में गुरुजी को लेकर उत्सुकता के बारे में लिखा है कि गुरु जी के विचार वर्तमान में कितना प्रासंगिक है और युवाओं को इससे कितना लाभ होगा. इस पुस्तक को प्रभात प्रकाशन ने प्रकाशित किया है.
पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्री रामदत्त चक्रधरजी ने पटना में किया. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर और स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऑनलाइन सम्मिलित हुए.