नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, रचा इतिहास

Neeraj Chopra wins Gold Medel in World Athletics Championships

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो करते हुए भारत को विश्व चैंपियनशिप में पहला गोल्ड दिलाया. इससे पहले उन्होंने सिल्वर मेडल और अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा अब विश्व चैंपियन भी बन गए. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को विश्व चैंपियनशिप में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो फेंककर 40 वर्षों के बाद भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के साथ ही वे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में भारत के नीरज ने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा.

नीरज चोपड़ा के इस ऐतिहासिक जीत पर देश भर में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित तमाम बड़ी हस्तियों ने उनको बधाई दिया. नीरज विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड रैकिंग में भी उनका स्थान पहले नंबर पर ही बना रहेगा. आपको बता दें कि पिछले 3 महीने से नीरज चोपड़ा पहले पायदान पर हैं. हालांकि नीरज फाइनल मुकाबले के पहले प्रयास में असफल रहे, फाउल हो गए, लेकिन दूसरे राउंड में 88.17 मीटर पर थ्रो किया और ग्रुप में सबसे ऊपर आ गए.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
राउंड मीटर
पहला फाउल
दूसरा 88.17
तीसरा 88.32
चौथा 84.64
पांचवां 87.73
छठा 83.98

इन प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं नीरज

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के पदकों की लिस्ट लंबी है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले नीरज इन पदकों को जीत चुके हैं-

2012 – लखनऊ में आयोजित अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर के साथा गोल्ड मेडल
2013 – नेशनल यूथ चैंपियनशिप में दूसरा स्थान और उसके बाद आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी जगह
2015 – इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो के साथ एज ग्रुप का रिकॉर्ड
2016 – जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक का नया रिकॉर्ड और गोल्ड मेडल
2016 – दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में 82.23 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड
2017 – एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक के साथ मैच में जीत. इसी साल आईएएएफ (IAAF) डायमंड लीग इवेंट में सातवां स्थान
2018 – गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ खेल में 86.47 मीटर भाला फेंक के साथ एक और गोल्ड मेडल
2018 – जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेंक के साथ एक और गोल्ड मेडल जीता
2020 – टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में फाइनल राउंड में 87.58 मीटर के थ्रो कर देश को पहला स्वर्ण पदक
2022 – वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चौथे राउंड में 88.13 मीटर भाला फेंक में रजत पदक जीता
2023 – लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक के साथ पहला स्थान

खेल संवाददाता

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *