दिल्ली :
नमो भारत ट्रैन अब पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के नजदीक अशोक नगर तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को इसकी शुरुआत करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को इस ट्रैन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रैन साहिबाबाद (गाज़ियाबाद) से न्यू अशोकनगर (दिल्ली) तक जाएंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से मेरठ, दुहाई, मोदीनगर और मुरादनगर, ट्रांस हिंडन एरिया से दिल्ली और नोएडा आना-जाना और आसान हो जाएगा. फिलहाल गाजियाबाद और वसुंधरा, वैशाली और साहिबाबाद के लोगों को नोएडा जाने के लिए मेट्रो से कश्मीरी गेट फिर वहां से इंटरचेंज कर नोएडा जाना पड़ता था.
एक ही टोकन पर रेड, ब्लू और पिंक लाइन पर होगी यात्रा
आरआरटीएस कॉरिडोर के अशोक विहार से मेट्रो पकड़कर नोएडा में कहीं भी जा सकते हैं. नमो भारत फिलहाल रेड लाइन से कनेक्टेड है. आनंद विहार में यह ब्लू और पिंक लाइन से भी सीधे कनेक्ट होगी. इस तरह से गाजियाबाद में रेड, आनंद विहार में ब्लू और पिंक लाइन, एक ही टोकन पर यात्रा होगी.
गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने साहिबाबाद स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया. हालांकि, मामला सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण अधिकारी कुछ भी नहीं बताया. सूत्रों का कहना है कि एनसीआरटीसी की तरफ से पीएमओ से 28 और 29 दिसंबर को उद्घाटन की तारीख मांगी गई थी. इसमें 29 दिसंबर की तारीख मिली. पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे. वह साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत से सवार होकर न्यू अशोक नगर तक जाएंगे.
