सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया से पकड़ा गया

Moose wala accused arrested

दिल्ली: शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया था. फिलहाल गोल्डी की गिरफ्तारी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. आपको बता दें कि इसी वर्ष 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी, जब वो अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान छह हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस मामले में चार शूटर गिरफ्तार हुए, वहीं दो एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. इसके पहले पंजाब की बठिंडा जेल में बंद बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को NIA ने अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. इसके बाद इस घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए पिछले दिनों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में छापा भी मारा गया था.

जानें कौन है मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड गोल्डी बराड़

गोल्डी बराड़ को मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमांडइ के तौर पर माना जाता है. पुलिस के मुताबिक मूसेवाला हत्याकांड में सारे निर्देश कनाडा में बैठा गोल्डी ही दे रहा था. हत्या के ठीक बाद गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर हमले की जिम्मेदारी भी ली थी. इंटरपोल ने बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था. बताया जाता है कि पंजाब में अपना उगाही रैकेट चलाने के बाद वह कनाडा से ही राज्य में अपना हिट स्कवॉड और बिजनेस चलाता है. गोल्डी पर भारत में हत्या, आपराधिक साजिश, अवैध हथियारों की आपूर्ति जैसे कई मामले दर्ज हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *