पटना : वरिष्ठ संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने गुरुवार को संघ साहित्य के ऑडियो वर्जन को लेकर बनाये गये ऐप्प ‘ऑडियो कुंभ’ का लोकार्पण किया. बता दें कि इस ऐप के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न पुस्तकों को सुनने की व्यवस्था की गई है.
ऐप का निर्माण करने वाले संघ के कार्यकर्ता उत्तम कुमार, सुभाष चौधरी, रूपेश कुमार और शिवम सोनू ने बताया कि संघ के साहित्य का गहरा असर हमारे जीवन पर पड़ता है. कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने संघ साहित्य को पढ़ने के बाद अपने जीवन की दिशा बदल ली और राष्ट्र के प्रति समर्पित हो गए. आज की व्यस्त जिंदगी में जहां लोग पुस्तक पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन समयाभाव के कारण पुस्तकों को पढ़ने में थोड़ी समस्या आती है, इसलिए ऑडियो वर्जन के माध्यम से संघ की विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं. इस कार्यक्रम में क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन, सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार, प्रांत संघचालक राजकुमार जी, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार, उत्पल सहित पटना महानगर में रहने वाले बिहार के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.