शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क ।
बहुचर्चित पंजाब नेशनल बैंक से लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 65 वर्षीय चोकसी को केंद्रीय जांच ब्यूरो की अनुरोध पर 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी भी जेल में है.
आपको बता दें कि मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये का लोन फ्रॉड किया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत से भागकर बेल्जियम पहुंच गया था. यहां वो अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प में रह रहा था. प्रीति चोकसी के पास बेल्जियम की नागरिकता है.
बेल्जियम की पुलिस ने मेहुल चोकसी को गिरफ्तार करते समय मुंबई की एक कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ जारी किए गए दो अरेस्ट वारंट का हवाला दिया. जानकारी के मुताबिक ये वारंट 23 मई, 2018 और 15 जून, 2021 को जारी किए गए थे. बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में सीबीआई और ईडी द्वारा मेहुल चोकसी पर मुकदमा चल रहा है. इस मामले में चोकसी का भतीजा नीरव मोदी भी आरोपी है, जो लंदन में है और उसके प्रत्यर्पण की कोशिश भारत कर रहा है.
मेहुल चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ जनवरी 2018 में भारत से भाग गया था. पंजाब नेशनल बैंक में लोन धोखाधड़ी का मामला सामने आने के पहले ही इन दोनों ने देश छोड़ दिया था. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक घोटाला था. इस मामले के सामने आने से पहले ही चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी. साल 2021 में जब वह क्यूबा जा रहा था तब डोमिनिका में उसे पकड़ा गया था.
