न्यूज डेस्क
सितंबर 2020 के अंत तक बैंक लोन रीस्ट्रक्चरिंग की कई स्कीम ला सकते हैं. देश के सभी बैंक इन दिनों लोन रिस्ट्रक्चरिंग पर काम कर रहे हैं. ईएमआई का बोझ कम करने की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि ये प्लान अगले महीने यानी सितंबर के आखिर तक आ सकता है. जानकारों का मानना है कि सितंबर 2020 के अंत तक बैंक लोन रीस्ट्रक्चरिंग की कई स्कीम ला सकते हैं.
रिटेल लोन लेने वाले ग्राहकों को इसका सीधे तौर पर फायदा होगा. रिटेल लोन यानी होम लोन, एजुकेशन लोन या कार लोन आदि होते हैं. ऐसे लोगों पर कम ईएमआई या ईएमआई टालने के विकल्प दिए जा सकते हैं. साथ ही एनपीए टालने और सिबिल स्कोर ठीक रखने की जुगत भी की जा सकती है. हालांकि जो ग्राहक होम लोन रिस्ट्रक्चरिंग करवाना चाहेंगे, उन्हें 0.2-0.3 फीसदी तक अधिक ब्याज बची हुई अवधि के लिए चुकाना पड़ सकता है.