बीजेपी सरकार ने किया वादा पूरा, दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क:

दिल्ली विधान सभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाली बीजेपी सरकार ने अपना चुनावी एक वादा को पूरा कर दिया है. ये वादा महिलाओं को 2,500 रुपए देने का था. आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की महिला सम्मान योजना को देने का एलान कर दिया है. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ये एलान किया. इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद थी. नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में 33 प्रतिशत महिलाएं लोकसभा की सदस्य बनेगी. आपको बता दें कि भाजपा ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था.

इस समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि हम दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिलाओं को 2,500 रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि आज मुझे खुशी है और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी और पीएम मोदी जी को बधाई देता हूं कि आज कैबिनेट में भी इसकी मंजूरी मिल गई. हमारी सरकार की योजनाओं ने महिलाओं को सबल बनाने का काम किया. जैसे उज्ज्वला योजना सिर्फ गैस का सिलेंडर नहीं था, ये नारीशक्ति के सशक्तिकरण का स्वरुप था. इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाकर हमारी सरकार ने महिलाओं को इज्ज्त से जीने का अधिकार दिया. नड्डा ने कहा कि आज महिलाएं सेना में अफसर के रूप में काम कर रही हैं. मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया. जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. दिल्ली की महिलाओं के बिना भाजपा की जीत संभव नहीं थी. जब तक महिलाओं के मन में आत्मविश्वास नहीं पैदा होगा, तब तक विकसित भारत संभव नहीं है.

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘केवल बीजेपी में महिलाओं का सम्मान’ दिया गया है और आगे भी दी जायेगी. सीएम ने कहा कि मैं शिक्षा, सुरक्षा और समृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। मेरी बहनों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है. दिल्ली के विकास के लिए स्वास्थ्य और अन्य कार्यों का रोडमैप तैयार किया गया है.” इसके पहले दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी गयी. बीजेपी में अपने चुनावी मैनिफेस्टो में दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का एलान किया था. दिल्ली सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने वाली महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी गई है.


जानिए किनको मिलेगा 2500 रुपये प्रतिमाह

दिल्ली में जो महिअलों रहती हैं, उनको 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. सबसे पहले बी पी एल कार्डधारी होनी चाहिए, 3 लाख सालाना इनकम से काम होनी चाहिए. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए एक वर्ष के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. अब हम पंजीकरण शुरू करेंगे और इस योजना को लागू किया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना लागू हो इसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ से अधिक का बजट पास किया है. योजना को लागू करने के लिए 5 हजार 100 करोड़ रुपए पास कर दिया है. जल्द ही योजना लागू हो जाएगी. हर महिला को 2500 रुपये मिलेंगे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *