महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव को लेकर मुंबई में आज विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की मीटिंग होगी । इस बैठक में मीटिंग में एनसीपी (SP), शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. आज की बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सीट शेयरिंग पर बातचीत होनी है. इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, महाराष्ट्र एसपी चीफ अबू आसिम आजमी भी शामिल होंगे । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीति के साथ महायुति और महाविकास अघाड़ी नाक की लड़ाई भी होने वाली है। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए एक ही फेज में वोटिंग 20 नवंबर को होगी और 23 नवंबर चुनाव परिणाम आएंगे। महाराष्ट्र में 29 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 20 नवंबर को मतदान होगा।
इसके पहले महाराष्ट्र चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर 17 अक्टूबर को बांद्रा के सोफिटेल होटल में एमवीए नेताओं की मीटिंग हुई थी . इस मीटिंग में संजय राउत, नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, जितेंद्र अव्हाड, राजेश टोपे भी शामिल हुए थे। इस मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला नहीं हो पाया था। हालाँकि इस बैठकमें 33 सीटों पर MVA में सहमति का संकेत मिला था।