उत्तर प्रदेश: अयोध्या में महाराण प्रताप की अष्टधातु की प्रतिमा का CM योगी करेंगे अनावरण

जयपुर : आलोक शर्मा

महाराणा प्रताप की अष्टधातु से तैयार की गई विशाल प्रतिमा को उत्तरप्रदेश अयोध्या में स्थापित किया जाएगा. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा को जयपुर से अयोध्या के लिये रवाना कर दिया है. प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

डॉ. पूनियां ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती की शुभकामनायें देता हूं. हम सबका का सौभाग्य है कि छोटी काशी जयपुर के शिल्पकार महावीर भारती व उनकी टीम द्वारा हस्तनिर्मित लगभग 1500 किलोग्राम अष्टधातु की महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में स्थापित होगी, जिसका अनावरण उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
उन्होंने कहा कि शक्ति एवं भक्ति की धरती राजस्थान की वीर गाथाएं जो हल्दीघाटी में गूंजती हैं, वह अब अयोध्या में भी प्रेरणा देंगी. डॉ. पूनियां ने कहा कि, महाराणा प्रताप ने कभी अधीनता स्वीकार नहीं की और अपने शौर्य-स्वाभिमान के बूते मुगलों को धूल चटाई. शौर्य पुरुष महाराणा प्रताप को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजयेपी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतिहास में उचित स्थान देकर उनके स्वाभिमान व शौर्य को सम्मान दिया, जिससे पुस्तकों के माध्यम से नई पीढ़ी प्रेरणा ले रही है. डॉ. पूनियां ने कहा कि राजस्थान के स्वयंसेवी संगठनों ने प्रताप गौरव केन्द्र की स्थापना करके एक अदभुत स्मारक प्रदेशवासियों को सुपुर्द किया. अप्रतिम योद्धा के रूप में महाराणा प्रताप का शौर्य, वीरता और बलिदान हम सबके लिये अनुकरणीय है और नई पीढियों के लिये भी हमेशा प्रेरणादायक रहेगा.

डॉ. पूनियां के साथ प्रदेश महामंत्री व सांसद दीया कुमारी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रताप भानु, संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र भारती, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट, प्रदेश पैनलिस्ट अभिमन्यु सिंह राजवी मौजूद रहे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *