न्यूज़ डेस्क। :
आज 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत हो गई है. माघ मेले का पहला स्नान शुक्रवार को मकर संक्रांति के साथ शुरू हुआ. मेले के पहले स्नान पर्व से पूर्व हजारों की संख्या में कल्पवासी संगम की रेती पर पहुंच गए. माघ मेला 45 दिनों तक चलेगा, हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के बीच मेले पर सवाल उठाया जा रहा था, लेकिन लोगों की आस्था भारी पड़ी और मेले का आयोजन किया गया है. हालांकि, अब तक मेले से 70 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और लोगों के जमावड़े के साथ इसके बड़ी संख्या में बढ़ने की संभावना है.
ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं, खरमास समाप्त हो जाएगा और सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं.
हर साल तप, साधना और मोक्ष की कामना के निमित्त मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाते हैं. ग्रहीय दृष्टि से मकर संक्रांति पर पंच महापुरुष का योग पर्व के पुण्यफल में वृद्धि करता है. मकर संक्रान्ति के दिन खिचड़ी का पारंपरिक पर्व मनाया जाता है.