रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. सितबंर महीने में गणेश चतुर्थी, कृष्ण जन्माष्टमी, ईद-उल-मिलाद-उन-नबी के साथ ही दूसरे तथा चौथे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टियों सहित कुल 16 दिन का अवकाश हो रहा है.
बैंक में 16 दिनों के अवकाश होने से आम लोगों को अपने बैंकिंग के कामों में समस्या आ सकती है. इसको देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, ताकि आम लोग समय रहते आसानी से अपने काम निपटा लें. आपको बता दें कि केन्द्रीय बैंक हरेक महीने अपने अवकाश की लिस्ट जारी कर देती है तथा इसी के तहत अब सितंबर महीने की लिस्ट जारी की गई है. आपको यह भी बता दें कि विभिन्न शहरों तथा राज्यों में स्थानीय पर्वों तथा त्योहारों के अनुसार इन छुट्टियों के लिस्ट में बदलाव हो सकता है, इसलिए बैंक जाने से पहले अपने शहर के लिए छुट्टियों की लिस्ट को अवश्य देखें.
RBI द्वारा जारी सितंबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट
3 सितंबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश – सभी स्थानों पर
6 सितंबर, बुधवार- कृष्ण जन्माष्टमी – हैदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, पटना
7 सितंबर, गुरूवार- कृष्ण जन्माष्टमी – लखनऊ, रांची, रायपुर, शिमला, शिलांग, श्रीनगर, कानपुर, जयपुर, जम्मू, तेलंगाना, देहरादून,
चंडीगढ़, गंगटोक, अहमदाबाद
9 सितंबर, दूसरा शनिवार- साप्ताहिक अवकाश – सभी स्थानों पर
10 सितंबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश – सभी स्थानों पर
17 सितंबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश – सभी स्थानों पर
18 सितंबर, सोमवार- विनायक चतुर्थी – बेंगलुरु और तेलंगाना
19 सितंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी – मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर
20 सितंबर, बुधवार- गणेश चतुर्थी, नुआखाई – कोच्चि और भुवनेश्वर
22 सितंबर, शुक्रवार- नारायण गुरू समाधि दिवस – पणजी, त्रिवेंद्रम, कोच्चि
23 सितंबर, चौथा शनिवार- साप्ताहिक अवकाश – सभी स्थानों पर
24 सितंबर, रविवार- साप्ताहिक अवकाश – सभी स्थानों पर
25 सितंबर, सोमवार- श्रीमंत शंकरदेव जयंती – गुवाहाटी
27 सितंबर, बुधवार- मिलाद-ए-शरीफ – जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, कोच्चि
28 सितंबर, गुरूवार- इद-ए-मिलाद-उन-नबी – नईदिल्ली, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भाोपाल,
तेलंगाना, इंफाल, आइजोल, देहरादून, कानपुर, मुंबई, चेन्नई
29 सितंबर, शुक्रवार- इद-ए-मिलाद-उन-नबी – जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक