पटना : उमेश नारायण मिश्रा
बिहार की राजनीतिक माहौल को गर्माहट देने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर चारा घोटाला में मंगलवार को पटना के कोर्ट में पेश होंगे। साढ़े तीन साल बाद पिछली बार लालू यादव उपचुनाव के प्रचार करने पिछले महीने बिहार पहुंचे थे। तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधान सभा उपचुनाव में रैली को भी सम्बोधित किया था। इस बार वे कोर्ट में हाजिरी लगाने पहुँच रहे हैं। लालू प्रसाद कल सोमवार को पटना आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में लोगों की एंट्री अभी से बंद कर दी गई है।
पटना आने के पीछे उनका मकसद कोर्ट की तारीख पर हाजिर होना भी है। पटना के न्यायालय में चल रहे चारा घोटाले के एक मामले में जज ने उन्हें और अन्य कई आरोपितों को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि इस मुकदमे की तारीख पर हाजिर होने के बाद ही लालू पार्टी कार्यालय में बैठक भी करेंगे। फ़िलहाल उनकी तबियत पूरी तरह ठीक नहीं है। अभी भी डॉक्टरों के देख रेख में है।