दिल्ली : डॉ. निशा सिंह
लालू यादव को 12वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सत्र 2022-2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है. पार्टी के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए एक मात्र उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नामांकन किया था. लालू यादव ने नई दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी एवं सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पांच सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया. जांचोपरांत पांचों सेटों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. नामांकन पत्र वापस लेने की अवधि समाप्त होने के पश्चात राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के एक मात्र उम्मीदवार लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी कर दी.
अब 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. नामाकंन दाखिल करने में मीसा भारती समेत सभी राजद के नेता मौजूद थे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भले ही लालू यादव जेल में थे और तेजस्वी यादव ने लालू यादव का नाम लिए बिना चुनाव प्रचार किया और राजद 79 सीट जीतकर सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन पर्दे के पीछे से पार्टी कैडर को एक बनाए रखने में लालू यादव का ही हाथ था. यानी बिहार की राजनीति में लालू यादव का प्रभाव आज भी कायम है.