दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को हर महीने हजार रुपए की दी सौगात

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana : दिल्ली की महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार की ओर से एक बार फिर से खुशखबरी मिली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं से किए वादे को पूरा करते हुए दिल्ली की लगभग 38 लाख महिलाओं के लिए हर महीने हर महिला के खाते में एक हजार रुपए की सहायता राशि योजना की शुरुआत की. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आज अपना वादा पूरा किया.

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत कैबिनेट ने हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया है. साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी कोई भी हड़कंडा अपना ले, लेकिन दिल्ली वालो के दिलों में केजरीवाल है ओर आप पार्टी की सरकार बनेगी. केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में EVM का बटन दबाकर दिखा देगी और एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

आपको बता दें कि आप की सरकार ने पहले ही दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त में बस की सुविधा दे रखी है. आप पार्टी इस बार भी महिलाओं को अपना वोट बैंक मानकर टारगेट के तहत यह सुविधा दे रही है. फिलहाल अरविंद केजरीवाल पर कई मामलों में केस चल रहा है और वे जेल भी जा चुके हैं. केजरीवाल सरकार के कई दिग्गज मंत्री भी हवालात की हवा खा चुके हैं, ऐसे में जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने खुद सीएम न बनकर आतिशी को सीएम बनाया है और सहानुभूति के सहारे अपना वोट बैंक बढ़ाने में लगे हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *