उत्तर प्रदेश के कासगंज में कानपुर के बिकरू जैसा कांड: शराब माफिया ने सिपाही की हत्या की

विक्रम राव

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कानपुर के बिकरु गांव जैसा कांड होने से बच गया. जहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी. मंगलवार को कासगंज में शराब माफिया ने वर्दी उतरवाकर पुलिसकर्मियों को पीटा जिसमें सिपाही की मौत हो गयी और दारोगा गंभीर रूप से घायल है. मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के दिए निर्देश दिया है. आज कासगंज में छापेमारी दारोगा को बंधक बनाए जाने और सिपाही की पीट-पीट कर हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने दिया रासुका लगाने का आदेश दिया है.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं पर नकेल कसने पहुंची पुलिस को बंधक बनाकर पीटा गया था. इसमें एक सिपाही की मौत हो गई और दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गए. मामला सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. शराब माफियाओं के हमले में सिढ़पुरा थाना में तैनात दारोगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सिपाही देवेंद्र की मौत हुई है. कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने सिपाही देवेंद्र की हत्या होने और दरोगा अशोक के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है. वर्मा भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं. आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद, अलीगढ़ मंडल के आईजी पीयूष मोर्डिया कासगंज के लिए रवाना हुए हैं.
कासगंज की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गुनाहगारों पर एनएसए के तहत कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब व सख्त कार्रवाई की जाए.

पुलिस के मुताबिक इस घटना का मुख्य आरोपी मोती धीमर है, जो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस का आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे हुए, जिसमें मोटी धीमर का भाई एलकार मारा गया.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *