झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही वायनाड लोकसभा सहित उत्तर प्रदेश विधानसभा की खाली दस सीटों के लिए भी उपचुनाव कराए जा सकते है। वैसे भी आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एलान के समय ही साफ कर दिया था. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था.
देश में चुनाव का सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के खत्म होने से पहले दो और राज्यों यानी झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव घोषित हो सकते है। जो अगले हफ्ते में कभी भी घोषित हो सकते है। माना जा रहा है कि यह चुनाव नवंबर-दिसंबर महीने में कराए जा सकते है।
8 अक्टूबर के बाद हो सकता है ऐलान
आयोग के सूत्रों का कहना है कि वैसे तो इसका अंतिम फैसला आयोग ही करेगा लेकिन हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के बाद आयोग कभी भी इन दोनों राज्यों के लिए चुनावों की घोषणा कर सकता है। इसमें भी अधिक संभावना 8 अक्टूबर को रिजल्ट आने के बाद ऐलान करने की है।