Jharkhand Election Result Effect: बाबूलाल मरांडी हटेंगे, झारखंड बीजेपी को मिलेगा नया अध्यक्ष

झारखंड विधान सभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है और उनकी जगह एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की जगह नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गयी है. झारखण्ड प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने बताया कि नए साल फरवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों और दो दिनों तक चली समीक्षा बैठक हुई. वाजपेयी ने कहा कि यह सच है कि हम चुनाव हारे हैं, लेकिन हमने वोट बढ़ाए हैं, मत प्रतिशत बढ़ाया है. जनता में भाजपा की स्वीकार्यता बढ़ी है, लेकिन अंकगणित में बीजेपी पीछे रह गई. दरअसल हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे मात्र 21 सीटों पर जीत नसीब हुई. बीजेपी अब नए शैर से अभियान शुरू करेगी. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद की यह पहल की गई है. वाजपेयी ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान 7 या 8 दिसंबर को राज्य में शुरू होगा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि इस सदस्यता अभियान के माध्यम से हम प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचेंगे और एक ऐसा संगठन बनाएंगे जो सभी को सुरक्षा प्रदान करेगा.

वाजपेयी ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता को संरक्षण देने वाले संगठन का निर्माण करेंगे. फरवरी तक नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का निर्वाचन हो जाएगा. वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी झारखंड भाजपा के अध्यक्ष हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *