दिल्ली : प्रमुख संवाददाता
झारखंड विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने आज 66 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से टिकट दिया है जबकि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से चुनावी मैदान से प्रत्याशी बनाया है. झारखण्ड में NDA में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं जेडीयू को 2 सीटें मिली हैं तो चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(आर) को 1 सीट मिली है। बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होने जा रहा है। पहला चरण 13 नवंबर को तो दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची
सूचि के मुताबिक इस 66 प्रत्याशियों में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, गीता बालमुचू, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, मीरा मुंडा का नाम भी शामिल है. चंपाई सोरेन को सरायकेला से चुनाव का टिकट दिया गया है .चंपाई सोरेन ने पिछले चुनाव जेएमएम के टिकट से लड़ा था. चर्चित दुमका से बीजेपी ने सुनील सोरेन को टिकट दिया है. सुनील सोरेन बीजेपी से 2019 में सांसद रहे हैं हालांकि 2024 के चुनाव में उनका टिकट काटकर जेएमएम से बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन को टिकट दे दिया गया था. इस बार चंपई सोरेन के बेटे को भी टिकट मिला है , पार्टी ने घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है.
जेएमएम से भाजपा में शामिल हुए लोबिन हेम्ब्रम को भी बीजेपी ने बोरियो से उम्मीदवार बनाया है .आपको बता दें कि जब हेमंत सोरेन जेल गए तो चंपई सोरेन सरकार के समय जेएमएम के फ्लोर टेस्ट में बगावत करने वाले लोबिन हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. लोकसभा चुनाव में लोहरदगा से हारे समीर उरांव को पार्टी ने बिशुनपुर से चुनाव मैदान में उतारा है। जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, रांची से सी पी सिंह टिकट मिला है
बीजेपी प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट