झारखण्ड विधानसभा चुनाव : अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणापत्र, भूमि, रोटी और बेटी की सुरक्षा करना BJP का संकल्प

jharkhand assembly election

रांची : डॉ निशा कुमारी

गृह मंत्री अमित शाह ने आज झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। रांची में संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया गया है। इस घोषणापत्र में सभी समूहों किसान, महिलाएं, युवा, बुनियादी ढांचे और विकास संबंधी विषयों को शामिल किया गया है ।

jharkhand-assembly-election-bjp-realeases-menifesto: घोषणापत्र में 150 संकल्प को दर्शया गया है।अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को आपने (हेमंत सोरेन) पनाह दी है। घुसपैठियों मेंं आपको अपना वोट बैंक दिखाई देता है। इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से ​आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है। मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी। असम में भाजपा सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है। हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे। अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने 5 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था। आज मैं आपसे हिसाब मांगने आया हूं, 25 लाख छोड़िए आप सिर्फ 5 लाख युवाओं की लिस्ट दे दीजिए। हेमंत सोरेन सरकार से झारखंड का युवा आक्रोशित है और आपको ढूंढ रहा है। झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा (Jharkhand Polls।

अमित शाह के बीजेपी के संकल्प पत्र में बीजेपी का प्लान के बारे में जानिए

Jharkhand Polls: भाजपा, झारखंड की माताओं-बहनों को ‘गोगो दीदी योजना’ के माध्यम से प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपया देगी। दीपावली और रक्षाबंधन पर एक एक गैस सिलिंडर मुफ्त देंगे और गैस का सिलिंडर 500 रुपये की कीमत पर दिया जाएगा। 5 वर्ष के भीतर झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन करेंगे। करीब 3 लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे। हम झारखंड में हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को प्रतिमाह 2,000 रुपये का देंगे। आदिवासी सम्मान और अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का विकास करेंगे एवं अनुदान व सहायता देंगे। हम जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाएं।

बीजेपी ने पांच अक्तूबर को जारी घोषणा पत्र में किए पांच वादे किये थे

आपको बता दें कि इससे पहले 5 अक्तूबर को, भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र के पांच प्रमुख बिंदु जारी किए थे, जिसमें महिलाओं को हर महीने गोगो-दीदी योजना के तहत 2100 रुपये की वित्तीय सहायता, युवाओं को पांच लाख नौकरियां और सत्ता में आने पर सभी के लिए आवास का वादा किया गया था। बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में ‘पंच प्राण’ (पांच प्रतिज्ञा) जारी की थी। इसके मुताबिक, राज्य में परिवार 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे। इसके अलावा, एक साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड के दौरा पर रहेगें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे और दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।पीएम की झारखण्ड यात्रा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को जमशेदपुर में एक सार्वजनिक बैठक करने वाले हैं।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *