पटना।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि “एक देश, एक चुनाव’ पर उनकी पार्टी और राजग की राय एक समान है.
राजीव रंजन ने कहा कि हम यह मानते हैं कि इससे देश में नीतियों की निरंतरता जारी रहेगी. बार-बार होने वाले चुनाव से विकास की योजनाओं की गति अवरूद्ध होती है और अन्य परेशानियां भी आती हैं, इनसे निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आएंगे और विकास के कार्य भी निर्बाध गति से जारी रहेंगे.
उन्होंने वन नेशन वन इलेक्कशन के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे विकास की योजनाओं को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों के जो फैसले हैं, उनका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा. इसके साथ ही चुनाव संपन्न कराने पर होने वाला राजकीय व्यय कम हो जाएगा।जिसका लाभ अंततः संपूर्ण राष्ट्र को मिलेगा.