जदयू के नए टीम का एलान, नौ महासचिव बनाए गए, आरसीपी सिंह को जगह नहीं मिली

JDU New National Team Announced

पटना : मुन्ना शर्मा

जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने पार्टी की नई टीम का गठन कर दिया है. इनमें कुछ नए चेहरे हैं. हालांकि, अधिकांश चेहरे पुराने ही हैं. राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने केसी त्‍यागी को फिर राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव की जिम्‍मेदारी सौंपी है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी संसदीय दल के अध्‍यक्ष बने रहेंगे. आज राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने अपनी नई कार्यकारिणी के सदस्‍यों की सूची जारी की. इसमें गोपालगंज के सांसद डा. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्‍यक्ष बनाया गया है. टीम में लंबे अरसे बाद केंद्रीय इस्‍पात मंत्री और पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह का नाम नहीं है.

इन लोगों को नई टीम में जगह मिली है

कुल 18 सदस्‍यीय नई टीम में सांसद रामनाथ ठाकुर को महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मो अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक रामसेवक सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, आफाक अहमद खान, प्रवीण सिंह, विधान पार्षद कमरे आलम, हर्षवर्धन सिंह को भी महासचिव बनाया गया है. कुल नौ महासचिव बनाए गए हैं, जिनमें चार अल्‍पसंख्‍यक हैं. इसके अलावा पांच सचिव बनाए गए हैं. इनमें सांसद आरपी मंडल, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, रविंद्र प्रसाद सिंह, राज सिंह मान और राजीव रंजन प्रसाद शामिल हैं.

नई सूची के अनुसार हर्षवर्धन सिंह एवं मोहम्मद अली अशरफ फातमी को पार्टी का नया राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. पार्टी द्वारा घोषित पदाधिकारियों की सूची में शेष सभी नाम वही हैं जो पूर्व में थे. उल्लेखनीय है कि हर्षवर्धन सिंह पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे जो चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड में आ गए थे. हर्षवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं पार्टी अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी का करीबी माना जाता है. हर्षवर्धन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने के साथ ही गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है और इसके साथ ही मीडिया और दिल्ली स्थित मुख्यालय के भी प्रभारी होंगे

आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद ललन सिंह को यह पद सौंपा गया. अध्‍यक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने कई नेताओं की छुट्टी की तो कई नए को पदों पर बिठाया.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *