दिल्ली विधानसभा का चुनाव भाजपा के साथ ही लड़ेगी जद(यू) – संजय कुमार झा

jdu-bjp in delhi election

दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा , केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ा जाएगा । साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वांचलियों के लिए केजरीवाल का प्रेम झूठा है ।

संजय कुमार झा ने कहा कि मैं ही नहीं, अब ये पूरी दिल्ली मानती है कि राजनीति को बदलने के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया है । दिल्ली के हालात बदतर हैं । इनकी राजनीति चमक रही है । उनके धोखों की फेहरिस्त इतनी लंबी हो चुकी है, कि इस प्रेसवार्ता में उसे समेटना मुमकिन नहीं है । दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल के लाखों साथी रहते हैं । दिल्ली को बनाने में, बढ़ाने में और चलाने में हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है । केजरीवाल जी ने हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथियों को खूब ठगा है । आज दिल्ली में कोई अगर सबसे बदतर जिंदगी जी रहा है, तो वह हमारे बिहार और पूर्वांचल के साथी हैं । केजरीवाल जी, बिहार और पूर्वांचल के हमारे सीधे-साधे साथियों का वोट तो लेते हैं । लेकिन जब उनके लिए काम करने की बारी आती है, तो ठेंगा दिखा देते हैं । मैं आज फिर दोहराना चाहता हूँ, केजरीवाल जी बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करते हैं । यह बात मैं तथ्यों के साथ कह रहा हूँ ।

ललन सिंह ने कहा कि ये वही केजरीवाल जी हैं, जिन्होंने बिहार के लोगों के बारे में कहा था कि वह 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आते हैं और पाँच लाख का इलाज कराकर लौट जाते हैं । सोचिए, ये कैसी मानसिकता है । ये पैसे सरकार के हैं, केजरीवाल जी के नहीं । इस सोच के पीछे केजरीवाल जी की बिहार के लोगों के प्रति नफरत साफ दिखती है । हम बिहार, पूर्वांचल के लोग कैसे भूल सकते कोरोना काल के वो दृश्य, जब केजरीवाल जी ने भूखे- प्यासे हमारे साथियों को दिल्ली से भगा दिया। इतना संवेदनहीन कोई कैसे हो सकता है। कैसे कोई लाखों लोगों को भूखा प्यासा- सड़क पर छोड़ सकता है । बिहार और पूर्वांचल से लाखों लोग काम करने के लिए दिल्ली आते हैं, तभी दिल्ली चलती है । केजरीवाल जी ने कोरोना काल में दिल्ली सरकार के अस्पतालों, यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों में भी इन लोगों के इलाज पर रोक लगा दी । जबकि केंद्र सरकार के अधीन अस्पताल सबका इलाज कर रहे थे । इसीलिए मैं कह रहा हूँ- केजरीवाल जी बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करते हैं । दलित, पिछड़ा वर्ग का जब वोट चाहिए होता है । उनके प्रति केजरीवाल जी का प्रेम जाग जाता है । वह तत्काल दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों के अनुयायी बन जाते हैं । केजरीवाल जी के अंदर आजकल बाबा साहब को लेकर नया- नया प्रेम जागा है । हकीकत क्या है, यह सबको पता है ।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *