रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन बनीं जया वर्मा सिन्हा

Jaya Varma Sinha: New Railway Board Chairmen

जया वर्मा सिन्हा भारतीय रेलवे बोर्ड की नई चेयरमैन बनीं है. वे अनिल कुमार लोहाटी की जगह लेंगी. इस पद पर आने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं.

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, जब चेयरमैन के पास परमाहिला की नियुक्ति की गई है. जया वर्मा सिन्हा एक सितंबर को अपना पदभार ग्रहण करेंगी. फिलहाल वो रेलवे बोर्ड में परिचालन और व्यवसाय विकास की सदस्य हैं. जया वर्मा सिन्हा 1986 बैच की आईआरटीसएस हैं. आपको बता दें कि जया लगभग 35 वर्षों से रेलवे में अपनी सेवा दे रही हैं.

बता दें कि इससे पहले विजय लक्ष्मी विश्वनाथन रेलवे बोर्ड की सदस्य बनीं थी, लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष पद तक जाने वाली पहली महिला जया वर्मा सिन्हा ही बनीं हैं. वे बालासोर ट्रेन हादसे एम भी काफ़ी सक्रिय थीं और प्रधान मंत्री को इस घटना की पूरी जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देती रही थी.

विशेष संवाददाता

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *