पटना : उमेश नारायण मिश्रा
बिहार में पॉलिटकल सरगर्मी धीरे – धीरे अब गर्म हो रही है. बिहार में विधान सभा चुनाव अगले साल अक्टूबर -नवंबर में होंगे लेकिन अभी से ही चुनावी विसात बिछने लगी है। इस बार छठ पूजा के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , बिहार एनडीए में एकजुटता दिखाने बिहार आ रहे हैं. नड्डा 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे पटना पहुंचेंगे और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। नड्डा और नीतीश के बीच मुलाकात भी होगी। पटना दौरे के दौरान जेपी नड्डा मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात भी करेंगे और वहां आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जेपी नड्डा गंगा घाट पर छठ व्रतियों को अर्घ्य भी देंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेता एक साथ छठ घाटों पर जाकर विपक्षी को सियासी एकता भी दिखाने की कोशिश करेंगे।
नीतीश कुमार ने 2025 चुनाव के लिए NDA को 220 सीटों का दिया है लक्ष्य
पटना में NDA नेताओं की 28 अक्टूबर को बैठक हुई थी। इस बैठक में बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने अपनी रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई एनडीए की बैठक में 220 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया गया। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश होंगे 2025 का चेहरा, 220 सीटों का लक्ष्य करेंगे पूरा। इस बैठक से साफ संकेत मिला है कि बीजेपी फिलहाल बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी से बहुत दूर है और 2025 में भी यही स्थिति रहेगी। अगले विधान सभा चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगा। जेपी नड्डा का जन्मस्थान और कर्मभूमि पटना है। यही वजह है कि उनका बिहार से गहरा लगाव रहा है। उन्होंने पटना कॉलेज से पढ़ाई की और अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत भी यहीं से की है।