योग दिवस पर आईजीएनसीए में हुआ योगाभ्यास

International Yoga Day Celebration in IGNCA

नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सामूहिक योगाभ्यास किया. संस्थान परिसर में आयोजन स्थल पर अपने संबोधन में केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने कहा कि भारत का यह ज्ञान विश्वव्यापी हो चुका है, तो हम भला इससे कैसे वंचित रह सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमें योग को अपने जीवन में उतारना होगा और निरन्तर अभ्यास करना होगा. डॉ. जोशी ने योग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को याद किया. उन्होंने गत वर्ष संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के आयोजन और इस बार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में योगाभ्यास आयोजन को निरंतर यात्रा के तौर पर निरूपित किया.

योगाभ्यास सत्र का समापन शांति पाठ के साथ हुआ. योगाभ्यास योग प्रशिक्षक श्री सत्येंद्र सिंह ने कराया. इस दौरान योगाभ्यासी एक विशेष परिधान में नजर आए. योग दिवस पर योगाभ्यास सत्र से पूर्व आईजीएनसीए में 21 मई से 20 जून तक, एक माह योग कक्षाओं का आयोजन भी किया गया. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सहित विश्व भर में सामूहिक रूप से योग किया गया.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *