कार्यस्थलों को दुर्घटना मुक्त करने के लिए दिल्ली मे अंतर्राष्ट्रीय विज़न ज़ीरो सम्मेलन

International Vision Zero conference to make workplaces accident free begins in Delhi

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क ।

नई दिल्ली के IIT दिल्ली में आज तृतीय अंतर्राष्ट्रीय विज़न ज़ीरो सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्देश्य “विज़न ज़ीरो” प्रणाली के माध्यम से कार्यस्थलों को दुर्घटना मुक्त और सुरक्षित बनाना है. इसमें भारत सहित 200 से अधिक देशी-विदेशी विशेषज्ञ, नीति निर्माता और प्रतिनिधि शामिल हुए.

उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ताओं ने जागरूकता, शिक्षा, और विज़न ज़ीरो प्रणाली को अपनाने पर बल दिया. सम्मेलन में तकनीकी सत्रों और “अतीत से सीख” कैलेंडर का विमोचन किया गया. प्रतिभागियों से सुरक्षित कार्यस्थलों की दिशा में सहयोग का आह्वान किया गया. सम्मेलन में प्रमुख रूप से वैश्विक रूप से सुरक्षित कार्य वातावरण की बढ़ोत्तरी के लिए रूप रेखा तैयार करना एवं सर्वोत्तम कार्य प्रथाओं, केस अध्ययनों और व्यावहारिक उपकरणों को साझा करने के लिए पहल की गई एवं जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया.

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में राजेश कुमार पाठक, सचिव, प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार; प्रोफेसर कार्ल-हेंज नोएटेल, अध्यक्ष ISSA कंस्ट्रक्शन, जर्मनी; डॉ अवनीश सिंह, पूर्व महानिदेशक, डी जी फ़सली, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार एवं अन्तराष्ट्रीय समन्वयक विज़न ज़ीरो रेटिंग सिस्टम, भारत; प्रोफेसर विवेक कुमार ने अपने विचार रखे.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *