अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन हटा, 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने अपने तय शेड्यूल के मुताबिक उड़ेंगे

International Flight restarts from March 27

दिल्ली: वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना केस में लगातार कमी को देखते हुए भारत सरकार ने एलान किया है कि 27 मार्च 2022 से एक बार फिर नियमित तौर पर निर्धारित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सेवाओं की शुरूआत की जाएगी. इसके तहत उड़ानें देश से बाहर भी जा सकेंगी और बाहर की उड़ानें देश में भी आ सकेंगी. बता दें कि कोरोना के खतरे के चलते करीब दो साल पहले केंद्र ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उड़ानों को फिर से बहाल किया जा रहा है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि, “हितधारकों से विचार विमर्श के बाद और कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए हमने अंतरराष्ट्रीय यात्रा 27 मार्च से फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसके बाद एयर बबल की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी. मुझे उम्मीद है कि इस कदम से विमानन सेक्टर नई ऊचाइयों तक पहुंचेगा. केंद्र सरकार ने अपने इस फैसले में हालांकि ये भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *