अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान हुआ, शेफाली वर्मा को मिली कमान

Indian women under 19 team declares

खेल संवाददाता :

ऑल इंडिया वुमेन सेलेक्शन कमेटी ने आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को कमान सौंपी गयी है.

आइसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड टी20 कप कप का पहला एडिशन 16 टीम के बीच होगा. साउथ अफ्रीका में होने वाला यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 14-29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया को ग्रुप डी में रखा गया है. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. हर ग्रुप की टॉप थ्री टीम सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश करेगी, जहां दोनों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जो 27 जनवरी को जेबी मार्क्स ओवल में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर 29 जनवरी को खेला जाएगा.

अंडर-19 बाइलेटरल सीरीज का कार्यक्रम इस तरह है –

पहला टी20 मैच- 27 दिसंबर, दूसरा टी20 मैच- 29 दिसंबर, तीसरा टी20 मैच- 31 दिसंबर, चौथा टी20 मैच- 2 जनवरी और पाचवां टी20 मैच- 4 जनवरी को होंगे. बता दें कि ये सभी मैच टक्स ओवल प्रीटोरिया के मैदान पर खेले जाएंगे.

ये है साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम इस तरह से है- शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीतास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री.

ये हैं अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप टीम

अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप टीम इस तरह है- शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीतास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *