Indian Railways की आय यात्री किराए से साल 2022 में 71 प्रतिशत बढ़ी

Indian Railways income increases

दिल्ली : विशेष संवाददाता

Indian Railways को साल 2022 में यात्री किराए से 71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. रेलवे ने आरक्षित यात्री खंड में 46 प्रतिशत और अनारक्षित यात्री खंड में 381 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.

प्रारंभिक आधार पर भारतीय रेलवे को अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान यात्री किराए से कुल अनुमानित 48913 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि से 71 प्रतिशत अधिक है. आरक्षित यात्री खंड में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 56.05 करोड़ की तुलना में 59.61 करोड़ रही है, जो कि 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इससे उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 26400 करोड़ रुपये की तुलना में 38483 करोड़ रुपये रहा है, जो कि 46 प्रतिशत अधिक है.

अनारक्षित यात्री खंड में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 16968 लाख की तुलना में 40197 लाख है, जो 137 प्रतिशत अधिक है. इस अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री खंड से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2169 करोड़ रुपये की तुलना में 10430 करोड़ रुपये है जो 381 प्रतिशत अधिक है.

माल ढुलाई से 2022 में रेलवे की आय में 16 प्रतिशत की हुई वृद्धि

भारतीय रेलवे ने अप्रैल-दिसंबर 2022 तक माल ढुलाई से 120478 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है. पिछले वर्ष की माल ढुलाई 1029.96 मीट्रिक टन की तुलना में इस वर्ष 1109.38 मीट्रिक टन माल की ढुलाई हुई है, जो 8 प्रतिशत अधिक है. इस अवधि के दौरान रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में 104040 करोड़ रुपये की तुलना में 120478 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो 16 प्रतिशत अधिक है. भारतीय रेल ने “हंग्री फॉर कार्गो” के मंत्र का पालन करते हुए व्यवसाय करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी मूल्यों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक वस्तुओंल दोनों प्रकार से नया ट्रैफिक आ रहा है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *