शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क :
वर्ल्ड बैंक ने आज भारत की अर्थव्यवस्था को 10 साल की तुलना में पहले से कहीं और अधिक मजबूत कहा है. वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष 22-23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है. वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 22-23 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि होगी. बता दें कि वर्ल्ड बैंक ने भारत में मजबूत आर्थिक गतिविधियों के कारण अपने 2022-23 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के पूर्वानुमान को संशोधित कर 6.5% से 6.9% कर दिया है. भारत को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने का अनुमान है. वर्ल्ड बैंक के अर्थशास्त्री ध्रुव शर्मा ने कहा भारत 10 साल पहले की तुलना में अब अधिक मजबूत है. पिछले 10 वर्षों में उठाए गए सभी कदम भारत को वैश्विक विपरीत दिशा में नेविगेट करने में मदद कर रहे हैं.
भारत के जीडीपी ग्रोथके बारे में ये बातें वर्ल्ड बैंक के अगस्टे तानो कुआमे ने कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि भारत बहुत महत्वाकांक्षी है, सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और भी कई काम किए हैं और अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है. आनेवाले समय में भारत की रफ्तार तेज ही रहेगी.