शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।
U19 Women’s T20 World Cup Final: अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में आज भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता का ख़िताब हासिल कर लिया है. मलेशिया की मेजबानी में कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने खिताबी मुकाबला में साउथ अफ्रीका को हराया है.
भारत ने 12 वे ओवर में ही 9 विकेट खोकर इस खताब को जीता है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं. अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है.
आपको बता दें कि पिछली बार भारत ने साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप मैच को जीता था, जबकि मेजबान टीम सेमीफाइनल में तक नहीं पहुंच पाई थी. इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम आज यहां महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका का सामना किया. आज के मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को मात्र 82 रन पर चलता कर दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. भारत की ओर से गेंदबाज ने गोंगाड़ी ने तीन, जबकि आयुषी-पारुनिका ने दो-दो विकेट झटके.
अफ्रीका को मात्र 82 रन के टारगेट को पुरा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. टीम ने लक्ष्य को हासिल करके महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप-2025 का ख़िताब जीत लिया. भारत ने लगातार दूसरा खिताब जीता है. भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीती थी. भारत ने वेस्टइंडीज (नौ विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (आठ विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में नौ विकेट) पर आसान जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाया था. भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था.
भारतीय टीम के खिलाड़ी जिन्होंने कमाल किया
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी त्रिशा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, परुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस – ये भारतीय टीम के वो नाम हैं जिन्होंने कमाल किया है.
