न्यूज़ डेस्क
दिल्ली में 27 अक्टूबर को भारत-अमेरिका के बीच 2+2 संवाद होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 27 अक्टूबर को दिल्ली में होनेवाले संवाद में भारत और अमेरिका दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री शामिल होंगे.
इस संवाद में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी. अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पेओ, रक्षा मंत्री मार्क एसपर 26-27 अक्टूबर भारत दौरे पर आएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर क्रमशः रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है.
अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पेओ का बयान:
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से खतरे से निपटने के लिए देश मिलकर कैसे काम कर सकते हैं. भारत और अमरीका मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और किसी बेहतर नतीजे को खोजेंगे.