कोरोना वायरस की तरह चीन में एक और वायरस आया, भारत सतर्क

China New Virus

चीन में फिर आपातकाल के हालत बन रहे हैं।कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर चीन में मौत का आतंक लौट आया है. कोरोना की महामारी की तरह ने HMPV वायरस का प्रसार हो रहा है। इसके कारण चीन में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस बार HMPV वायरस ने तबाही मचाई है, लेकिन कोरोना की तरह इस बार भी चीन इस वायरस के अटैक पर खामोश है. चीन की तरफ से अभी तक कोई जानकारी दुनिया को नही दी गयी है। कोरोना की महामारी भी चीन से दुनिया भर में फैला था। जो फर्जी तबाही मचाई थी। कोरोना से करोड़ो लोग दुनियां भर में मरे थे।

आपको बता दें कि चीन की एक गलती ने पूरी दुनिया को बहुत बड़े संकट में डाल दिया था. अब चीन में एक बार फिर नया वायरस आतंक फैला रहा है. चीन के अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लगी है. हर चेहरे पर मास्क लौट आया है. इतना ही नहीं, चीन एक बार फिर इसे दुनिया की नजरों से छिपाए रखना चाहता है, जैसा उसने कोरोना को लेकर भी किया था.लोगों के चेहरे पर मास्क देख जा रहा है.महामारी की आशंका के बीच खबर ये कि चीन में एक साथ चार वायरस हवा में फैल चुके हैं. इन्फ्लुएंजा ए HMPV यानी माइकोप्लाज्मा निमोनिया के वायरस तेजी से फैल रहे हैं. HMPV का पैटर्न ठीक वैसा है जैसा कोरोना का था. यानी ये वायरस भी हवा के जरिए फैल सकता है. कोरोना ने दुनिया में जिस वक्त तबाही मचाई और अनगिनत लोगों का जान ली, तब भी WHO ने काफी वक्त बाद उसे PENDAMIC घोषित किया था और इस बार भी WHO ने चीन के नए वायरस पर चुप्पी साध रखी है.

भारत में करीब पांच लाख लोगों की मौत हुई थी। भारत सरकार ने कहा है कि हमारे देश के नागरिकों को घबराने की जरुरत नहीं है। भारत सरकार चीन में आये नए वायरस पर नजर बनाते हुए है।

Jetline