हरियाणा में 17 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी,अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

haryana new govt oath on oct-17

चंडीगढ़ : शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क

हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 37 सीटों पर ही सिमटकर रह गई. इस चुनाव में जजपा और आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया और इनेलो सिर्फ दो सीट जीतने में सफल रही. प्रदेश की तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 50 हजार लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है. समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे.सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार की नई कैबिनेट में अनिल विज, कृष्ण लाल मिड्ढा, श्रुति चौधरी, अरविंद कुमार शर्मा, विपुल गोयल , निखिल मदान को जगह मिल सकती है. आपको बता दें 8 अक्टूवर को चुनाव आयोग ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किया था . चुनाव परिणाम में बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं, कांग्रेस को तीसरी बार विपक्ष में बैठना होगा. बीजेपी ने 48 सीट पर जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली. प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था जबकि 8 अक्टूबर को मतों की गिनती की गई. बीजेपी ने मार्च 2024 में नायब सिंह सैनी को हरियाणा पार्टी अध्यक्ष पद से मुख्यमंत्री बनाया था. उस समय बीजेपी मनोहर लाल के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के बाद सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही थी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *