हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को करायी जाएगी . हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 05 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें राज्य की सबसे बड़ी और सबसे छोटी विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. हरियाणा ने आगामी चुनावों से पहले 2.8 लाख नए मतदाता जोड़े हैं, जिससे राज्य के कुल मतदाताओं की संख्या अब 2 करोड़ हो गई है. बादशाहपुर हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. वहीं, नारनौल महज 1.6 लाख मतदाताओं के साथ राज्य की सबसे छोटी सीट है. इस बार दोनों सीटों का राजनीतिक महत्त्व और चुनावी मुकाबला खासा दिलचस्प रहने वाला है.चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी को लाडवा से मैदान में उतारा गया है. साथ ही, अंबाला से अनिल विज और तोशाम से श्रुति चौधरी को भी उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि 10 साल में यह चौथा मौका है जब सीएम सैनी की सीट बदली गयी है.