न्यूज डेस्क
केंद्र सरकार ने आज अप्रैल-जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं सहित अन्य बचत योजनाओं पर ब्याज दर कम करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. इस ट्वीट के बाद करोड़ो लोगो ने राहत की सांस ली है. सीतारण ने कहा कि यह फैसला गलती से लिया गया था. इस ट्वीट के बाद आज विपक्ष ने सीतारमण पर निशाना साधा.
बुधवार रात ही खबर आई थी कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटा दी गई है, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है. लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें 2020-2021 की अंतिम तिमाही वाली ही लागू होगी, यानी मार्च 2021 तक पुरानी दरें लागू रहेगी. इनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) एवं सुकन्या समृद्धि योजना शामिल हैं. यानी अगली तिमाही तक इन योजनाओं में ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं होगी.