Hockey World Cup 2023 Final: जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर हॉकी वर्ल्ड कप पर कब्जा किया

http://news8today.in/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-29-23-32-27-76.jpg

खेल संवाददाता :

Hockey World Cup 2023 Final: भुवनेश्वर में खेले गए मुकाबले में हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में जर्मनी ने बेल्जियम को शूटआउट में 5-4 से हरा कर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीता. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, दोनों ही टीमों ने 3-3 की बराबरी कर ली थी. इसके बाद शूटआउट में जर्मनी ने 5-4 से जीत दर्ज की.

आपको बता दें कि हॉकी विश्व कप 2023 में जर्मनी और बेल्जियम दोनों का सफर अच्छा रहा, लेकिन फाइनल में मुकाबले में जर्मनी ने बाजी मार ली. उसने शूटआउट में 5-4 से जीत दर्ज की. बेल्जियम के लिए पहला गोल 9वें मिनट में फ्लोरेंट ने किया. इसके बाद 10वें मिनट में कोसयंस ने गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी, जबकि जर्मनी के लिए पहला गोल 28वें मिनट में वेलेन निकल्स ने किया, दूसरा गोल 40वें मिनट में और तीसरा गोल 47वें मिनट में हुआ. वहीं बेल्जियम ने आखिरी मिनटों में गोलकर 3-3 की बराबरी कर ली.

जर्मनी ने तीसरी बार जीता हॉकी वर्ल्ड कप

यह जर्मनी का तीसरा विश्व कप खिताब है. गौरतलब है कि जर्मनी ने हॉकी विश्व कप 2023 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जर्मनी ने पहली बार 2002 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा कर खिताब जीता था. इसके बाद उसने 2006 में भी खिताब अपने नाम किया. इस बार भी उसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए लगातार दो बार 2010 और 2014 में खिताब अपने नाम किया. विश्व कप 2018 का खिताब बेल्जियम के नाम रहा था, लेकिन इस बार बेल्जियम की टीम हार गई.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *